-राजौरी और पुंछ में तीन दिन से, डुडू बसंतगढ़ में 8 दिन से हजारों सैनिक आतंकियों को खोज रहे
सुरेश एस डुग्गर / जम्मू
सेना ने उन दो संदिग्ध आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे पुंछ शाहिस्तार आईएएफ वाहन हमले में शामिल थे। सेना, पुलिस, केरिपुब के संयुक्त अभियान में हमलास्थल से सटे 20 किमी के क्षेत्र को जवानों ने घेर रखा है। हजारों सैनिक इस तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं। इसी तरह से डुडू बसंतगढ़ में भी सैंकड़ों सैनिक 8 वें दिन भी लगातार अभी तक उन चार पाकिस्तानी आतंकियों की थाह नहीं पा सके थे, जिन्होंने ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य को मार डाला था।
शनिवार शाम को पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के डन्ना शाहसितार क्षेत्र में वायुसेना के वाहनों पर आतंकी हमला किया गया। इस हमले में पांच वायु सैनिक घायल हो गए। घायलों में शामिल विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे। हेलीकॉप्टर व ड्रोन से भी जंगल पर निगरानी रखी जा रही है। खोजी कुत्ते भी अभियान में शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ के लिए 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन, डीआइजी तेजेंदर सिंह, सेना और खुफिया विभाग के अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं।
सुरक्षाबलों को आशंका है कि हमले में तीन से चार आतंकी शामिल रहे हैं। गत शनिवार शाम को वायु सेना के वाहनों पर आतंकी हमले में एक जवान शहीद और पांच घायल हुए थे। हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने 10 से अधिक लोगो को हिरासत में ले लिया है। उच्च अधिकारी लगातार उनसे पूछताछ कर रहे हैं। जडा वाली गली से बिजी तक सटे जंगली इलाकों को खंगाला जा रहा है, ताकि आतंकी जंगलों से घाटी या राजौरी डेरा गली न जा सकें।