मुख्यपृष्ठनए समाचारबुड्ढा अमरनाथ यात्रा से पूर्व पुंछ में सेना का तलाशी अभियान

बुड्ढा अमरनाथ यात्रा से पूर्व पुंछ में सेना का तलाशी अभियान

दीपक शर्मा / जम्मू
सेना व सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में वार्षिक बूढ़ा अमरनाथ यात्रा से पूर्व नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास लगभग एक दर्जन गांवों में तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों ने कहा कि पिछले सप्ताह में यह दूसरी बार है जब मेंढर उपमंडल के यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले गुरसाई इलाके में तलाशी ली गई।
18 अगस्त को शुरू होने वाली 10 दिवसीय यात्रा से पूर्व पूरे पुंछ जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ’17 अगस्त को पारंपरिक तरीके भूमि पूजन’ किया जाएगा और अगले दिन तीर्थयात्रियों का पहला जत्था यात्रा के लिए रवाना होगा। पुंछ की मंडी तहसील के राजपुरा गांव में भगवान शिव को समर्पित बुड्ढा अमरनाथ मंदिर, जम्मू क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है, और यात्रा के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, जो दशनामी अखाड़ा पुंछ द्वारा तीर्थस्थल पर ‘छड़ी मुबारक’ (पवित्र गदा) के आगमन के साथ समाप्त होती है।
बता दें कि पल्सता नदी मंदिर के पास से बहती है और तीर्थयात्री मंदिर में प्रवेश करने से पहले इस पवित्र नदी में स्नान करते हैं। अधिकारियों ने बताया कि सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने गहन तलाशी अभियान के लिए बुधवार सुबह गुरसाई में एक दर्जन से अधिक गांवों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।

अन्य समाचार