मुख्यपृष्ठग्लैमरइश्क में गिरफ्तार

इश्क में गिरफ्तार

फिल्म ‘छावा’ से सुर्खियों में बनीं रश्मिका मंधाना और विजय देवरकोंडा की जोड़ी को दर्शक न केवल पसंद करते हैं, बल्कि दोनों के इश्क में गिरफ्तार होने की चर्चा आम है। खैर, बीते दिनों विजय के प्यार में होने की बात स्वीकार करने के बाद अब रश्मिका ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए स्वीकार किया कि वे रिलेशनशिप में हैं। रश्मिका ने बताया कि उनका एक पार्टनर है। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। रश्मिका से जब पूछा गया कि किसी आदमी में सबसे ज्‍यादा क्‍या चीज उन्हें आकर्षित करती है? इसके जवाब में उन्‍होंने कहा, ‘आंखें, यह किसी की आत्मा की खिड़की होती हैं। मैं इस बात पर विश्वास करती हूं। मैं हमेशा मुस्कुराती रहती हूं इसलिए मैं ऐसे लोगों की ओर आकर्षित होती हूं, जिनके चेहरे पर मुस्कान होती है। मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो अपने आस-पास के लोगों का सम्मान करते हैं, फिर चाहे वो कोई भी हो।’ खैर, विजय की आंखें और उनकी मुस्कान भी बहुत कुछ बोलती हैं रश्मिका…!

अन्य समाचार