मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनाशाम ढलते ही सड़क पर सज जाता है मयखाना!.. गोवंडी में बीच...

शाम ढलते ही सड़क पर सज जाता है मयखाना!.. गोवंडी में बीच रास्ते पर शराबियों के जमावड़े से लोग परेशान

सामना संवाददाता / मुंबई

वैसे तो कानूनन सार्वजनिक स्थल पर शराब पीना अपराध है, मायानगरी मुंबई की एक सड़क पर खुलेआम देर रात तक नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं। शराब के नशे में शाम होते ही शराबी उत्पात मचाने लग जाते हैं। बियर बारों में तो बंद जगहों पर शराबियों की महफिल जमना आम बात है लेकिन मुंबई जैसे शहर में एक ऐसा क्षेत्र भी है, जहां कि सड़क पर शाम ढलते ही जगह-जगह झुंड बनाकर लोग शराब पीते नजर आते हैं। हम बात कर रहे हैं, गोवंडी के बैगनवाड़ी के प्लॉट नंबर ३१ व ३२ के बीच रोड नंबर ८ की १०० फीट से भी कम लंबाई की इस सड़क पर काफी आसानी से आपको शराब के साथ-साथ कबाब भी मिल जाता है। बताते चलें कि इस सड़क पर एक देसी बियर बार व एक वाइन शॉप है, जहां से लोग शराब खरीदकर बीच सड़क पर ही पीने बैठ जाते हैं।
हालांकि, पहले इस सड़क पर वाइन शॉप व देसी बियर बार होने की वजह से कुछ ही लोग यहां पर शराब पीते दिखते थे लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरता जा रहा है लोगों की तादाद भी बढ़ती जा रही है और इस बढ़ती तादाद को देखते हुए इसी जगह पर वेज से लेकर नॉनवेज तक, सोड़ा से लेकर पानी व गिलास तक सब बड़ी आसानी से मिल जाता है। बीच सड़क पर शराबियों की वजह से यहां के स्थानीय निवासियों का यहां से आना-जाना दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब के नशे में धुत ये लोग यहां से गुजरनेवाली महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने से भी नहीं चूकते हैं, जिसकी वजह से इस सड़क से महिलाओं व लड़कियों का गुजरना भी न के बराबर हो गया है। ऐसा नहीं है कि पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं है।
पेट्रोलिंग वैन के साथ-साथ स्पेशल पुलिस स्टाफ के लोग भी यहां से गुजरते हैं और उनकी गाड़ियों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि जैसा इन्हें इस चीज से कोई लेना-देना ही नहीं है और सोने पर सुहागा यह है कि इसी जगह पर जुए का अड्डा भी खुलेआम चलता है, जहां पर देर रात तक जुआरी जुआ खेलते नजर आते हैं। शराबियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस प्रशासन को लिखित शिकायत भी दी है इसके बावजूद पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है।

अन्य समाचार