मुख्यपृष्ठनए समाचारअशरफ ने वकील को पहले ही कर दिया था इशारा : लिफाफे...

अशरफ ने वकील को पहले ही कर दिया था इशारा : लिफाफे में बंद है मर्डर का राज!

• सुप्रीम कोर्ट के जज के नाम लिख रखी थी चिट्ठी
• धमकी देनेवाले पुलिस अधिकारी का लिखा है नाम
सामना संवाददाता / लखनऊ
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या फिलहाल रहस्यों के घेरे में है। मगर बंद लिफाफे की एक चिट्ठी इस राज से पर्दा उठा सकती है कि दोनों भाइयों की हत्या किसने करवाई है! अपनी मौत की आशंका जताते हुए अतीक ने पहले ही एक चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि अगर मेरी मौत हो जाए तो इसे सुप्रीम कोर्ट को भेज दिया जाए। अब अतीक के इस पत्र को सुप्रीम कोर्ट भेज दिया गया है।
मौत से पहले पेशी के लिए जाने के दौरान अतीक के भाई अशरफ ने भी इस चिट्ठी का जिक्र किया था और कहा था कि चिट्ठी में धमकी देनेवाले अफसर का नाम लिखा है। बताया जा रहा है कि यह चिट्ठी अतीक से जुड़े कई बड़े राज खोल सकती है कि उसके साथ क्या हो रहा था। ऐसी संभावना है कि इस चिट्ठी में उन लोगों के नाम हो सकते हैं, जिनको लेकर अतीक का ये मानना था कि उनसे उसकी जान को खतरा है।
हो सकते हैं पांच नेताओं के नाम
सूत्रों के मुताबिक, अतीक की आखिरी चिट्ठी में ५ नेताओं के नाम हो सकते हैं। इसके अलावा इसमें कुछ कारोबारियों के नाम होने की भी संभावनाए हैं। शनिवार रात प्रयागराज में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते समय पुलिस कस्टडी में अतीक को ८ गोलियां मारी गई थीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि ये गोलियां अतीक के सिर, गर्दन और छाती में लगीं।

दो एसआईटी करेंगी हत्याकांड की जांच
अतीक और अशरफ की हत्या के मामले से जुड़े मर्डर केस की जांच के लिए दो एसआईटी गठित की गई हैं। एक एसआईटी डीजीपी आर.के. विश्वकर्मा ने एडीजी जोन प्रयागराज पुलिस कमिश्नर प्रयागराज और डायरेक्टर एफएसएल की अगुवाई में गठित की है, वहीं दूसरी एसआईटी प्रयागराज पुलिस ने शाहगंज थाने में दर्ज हुए मर्डर के केस में गठित की है।

अन्य समाचार