मुख्यपृष्ठखेलगंजी पर मांगा ईशान से ऑटोग्राफ

गंजी पर मांगा ईशान से ऑटोग्राफ

टीम इंडिया में अपनी वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे बल्लेबाज ईशान किशन लगातार घरेलू क्रिकेट भी खेल रहे हैं। साथ ही ईशान रणजी ट्रॉफी में भी जमकर मेहनत कर रहे हैं। अपनी वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे ईशान का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा ईशान किशन को देखकर कहता है कि ईशान हम आपके बहुत बड़े फैन हैं। बच्चा आगे उनसे कहता है कि आप मेरे सपने में आते हैं और दिल में रहते हैं। बच्चे की बात सुनकर ईशान मजेदार अंदाज में दूसरे फैन से कहते हैं कि और कुछ सिखा दे इसको। वहीं फैन ईशान से कहता है कि सर आसिम की तरह हमको कुछ दीजिए ना। ईशान किशन कहते हैं कि भाई तुम छोटी उम्र में बहुत बड़े हो गए हो। इतना कहकर ईशान फैंस को ऑटोग्राफ देने लगते हैं। इसके बाद फैन कहता है, सर आप मेरी गंजी पर ऑटोग्राफ देंगे। इस पर ईशान कहते हैं कि गंजी-वंजी पर ऑटोग्राफर नहीं देंगे।

अन्य समाचार