मुख्यपृष्ठग्लैमरनमिता से मांगा हिंदू होने का सबूत

नमिता से मांगा हिंदू होने का सबूत

भाजपा खुद को हिंदूवादी पार्टी साबित करने की कोशिश करती रहती है। उसके नेता भी हिंदुत्व की बातें करते रहते हैं। पर आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि अभिनेत्री व भाजपा नेता नमिता से हिंदू होने के सबूत मांगे गए। नमिता साउथ की फिल्मों की एक चर्चित अभिनेत्री हैं। हाल ही में अभिनेत्री व भाजपा नेता नमिता वांकावाला ने बताया है कि मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर में उनसे हिंदू होने के सबूत मांगे गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘पहली बार मुझे अपने ही देश और अपनी जगह पर अलग महसूस हुआ। अफसर और असिस्टेंट ने बेहद गलत लहजे में मुझसे बात की थी।’ पर इस मामले में किसी भाजपा नेता के मुंह से कोई बोल नहीं फूटा।

अन्य समाचार

मांगो माफी

अदा की अदा