मुख्यपृष्ठनए समाचारमतगणना केंद्रों पर मोबाइल, लैपटॉप ले जाने पर रोक...६५० पुलिस अधिकारियों व...

मतगणना केंद्रों पर मोबाइल, लैपटॉप ले जाने पर रोक…६५० पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की निगरानी में होगी गिनती

सामना संवाददाता / ठाणे

कल्याण और भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में मतगणना २०१४ की तरह की जाएगी। प्रत्येक लोकसभा में छह विधानसभाएं हैं और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में १४ टेबलों पर मतों की गणना की जाएगी। इसी बीच चुनाव आयोग ने मतगणना की पूरी तैयारी कर ली है। मतगणना के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। मतदान केंद्रों पर लैपटॉप और मोबाइल फोन ले जाना मना है। बता दें कि ठाणे लोकसभा के मीरा-भायंदर विधानसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती ३३ राउंड, ओवला-माजीवड़ा विधानसभा में वोटों की गिनती ३४ राउंड, कोपरी पाचपाखाड़ी विधानसभा में वोटों की गिनती २४ राउंड, ठाणे विधानसभा में वोटों की गिनती २६ राउंड, ऐरोली में वोटों की गिनती ३१ राउंड और बेलापुर में वोटों की गिनती के लिए २८ राउंड में होगी। ठाणे लोकसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती कुल एक हजार अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। मतगणना के लिए कुल ६५० पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसी तरह कल्याण लोकसभा के वोटों की गिनती ६०० अधिकारी-कर्मचारी करेंगे। भिवंडी लोकसभा की मतगणना के लिए बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।
इन स्थानों पर होगी वोटों की गिनती
ठाणे लोकसभा के लिए वोटों की गिनती सुबह ८ बजे से न्यू होराइजन स्कॉलर स्कूल, कावेसर, घोड़बंदर रोड, ठाणे (पश्चिम) में होगी। कल्याण लोकसभा के लिए वोटों की गिनती डोंबिवली-पूर्व के सावलाराम महाराज म्हात्रे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सुरेंद्र वाजपेई बैंडिट गृह में होगी।

अन्य समाचार