मुख्यपृष्ठनए समाचारउषा मित्तल इंस्टीट्यूट में ठेका कर्मचारियों पर अन्याय... युवासेना ने मुंबई एसएनडीटी...

उषा मित्तल इंस्टीट्यूट में ठेका कर्मचारियों पर अन्याय… युवासेना ने मुंबई एसएनडीटी यूनिवर्सिटी के कुलपति से की कार्रवाई की मांग

सामना संवाददाता / मुंबई

विश्वविद्यालय से संबद्ध उषा मित्तल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अस्थायी तौर पर काम करने वाले एक कर्मचारी पर पिछले एक साल से अन्याय हो रहा है। इस संस्था के स्थायी कर्मचारियों द्वारा अस्थायी कर्मचारियों को बिना वजह से त्रास दिया जा रहा है। इस मामले में युवासेना ने एसएनडीटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. उज्ज्वला चक्रदेव से कार्रवाई की मांग की है। शिवसेना नेता, युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे के पास आई शिकायत के अनुसार पूर्व सीनेट सदस्य, शिवसेना उपनेता शीतल देवरुखकर-शेठ, शशिकांत झोरे, डॉ. धनराज कोहचाडे, राजन कोलंबेकर और युवासेना विस्तारक अजय व्हनोले ने कुलपति डॉ. उज्ज्वला चक्रदेव से मुलाकात की। इस मौके पर उक्त संस्था में अस्थायी कर्मचारियों पर हो रहे अत्याचार के बारे में कुलपति को जानकारी दी। युवासेना की ओर से कुलपति को निवेदन भी दिया गया। निवेदन में इस मामले की जांच के लिए कमेटी नियुक्त करने की मांग की गई। कुलपति चक्रदेव ने प्राथमिक जांच करने के बाद आवश्यकता पड़ने पर विश्ोषज्ञ समिति द्वारा जांच की जाएगी, ऐसा आश्वासन युवासेना को दिया।

अन्य समाचार