अखिलेश को माफिया अतीक का बचाव करना है तो कोर्ट में करे, पुलिस को धमकी न दें-केशव मौर्य
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर फिर तंज कसा है। केशव ने ट्वीट कर कहा कि हत्या अपहरण सहित अनेक गंभीर अपराधों में वांछित अतीक अहमद और अशरफ के मामले में कानून अपना काम कर रहा है और करेगा। उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की बयानबाजी का कोई औचित्य नहीं है! उन्हें अतीक अशरफ का बचाव अथवा मदद करना है तो कोर्ट में करें। बार-बार पुलिस को धमकी न दें!
बता दें कि सोमवार को जब माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा था तभी शिवपुरी रोड पर थाना लकशर के पास अतीक की वैन से अचानक एक गाय टकरा गई। चालक ने तुरंत ब्रेक लगाया लेकिन, गाड़ी की चपेट में आने से गाय की मौके पर मौत हो गई। गाड़ी कुछ देर के लिए वहां रोकी गई। यह देखकर सुरक्षा में लगे पुलिसवालों के बीच हड़कंप मच गया। करीब 5 मिनट तक वहां गाड़ी रुकी रही। जब सब कुछ ठीक हुआ तो सुरक्षा में लगे पुलिस वालों के जान में जान आयी। इसके बाद गाड़ी आगे बढ़ी। एनएच 27 से होते हुए अतीक का काफिला रक्सा पहुंचा। यहां से अतीक को झांसी पुलिस लाइन लाया गया है। गेस्ट हाउस में अतीक को रोका गया था। उसके बाद गाड़ी चली तो प्रयागराज के नैनी जेल में दाखिल करने बाद सुरक्षा में लगी पुलिस टीम ने चैन की सांस लिया। इस बीच अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ को यूपी पुलिस की एक टीम बरेली से लखनऊ लेकर चली है। मंगलवार को उमेश पाल अपहरण कांड में आरोपी अतीक और अशरफ को सजा सुनाई जाएगी।
बता दें कि जिस दिन उमेश पाल व उनके सुरक्षा में लगे दो पुलिसकर्मियों की हत्या हुई उस समय उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही चल रही थी। जब सपा मुखिया व उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव दूसरे दिन योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जोरदार हमला बोला तो मुख्यमंत्री तमतमा गये। उन्होंने कहा कि हम माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। भारतीय जनता पार्टी की ओर से अखिलेश यादव पर हमले की कमान उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने संभाल लिया है। दोनों में सदन के भीतर का टकराव हो या सोशल मीडिया पर वार लगातार जारी है। रविवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि अतीक की गाड़ी कहां पलटेगी मुख्यमंत्री से पूंछ लीजिये। जवाब में सोमवार को उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने टीयूट किया कि “हत्या अपहरण सहित अनेक गंभीर अपराधों में वांछित अतीक अहमद और अशरफ के मामले में कानून अपना काम कर रहा है और करेगा। उन्होंने कहा कि सपा बहादुर अखिलेश यादव की बयानबाजी का कोई औचित्य नहीं है! उन्हें अतीक अशरफ का बचाव अथवा मदद करना है तो कोर्ट में करें। बार-बार पुलिस को धमकी न दें!”