पेरिस ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाली युगांडा की एथलीट रेबेका चेप्टेगई की गुरुवार को दर्दनाक मौत हो गई। रेबेका के बॉयफ्रेंड ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी, जिससे उसका शरीर ७५ प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया था। रेबेका को केन्या के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। रेबेका चेप्टेगई २०२४ पेरिस ओलिंपिक में ४४ वें स्थान पर थीं और उनके पास मेडल जीतने की अच्छी संभावना थी, लेकिन उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया। रेबेका चेप्टेगई की हत्या से युगांडा में शोक की लहर है और लोग उनके एक्स बॉयफ्रेंड पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। रेबेका के परिवार और प्रशंसकों को उनकी मौत पर गहरा दुख है और वे न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। बता दें कि रेबेका इससे पहले पिछले साल आयोजित हुई वर्ल्ड चैंपिंयनशिप में १४वें स्थान पर रही थीं। वहीं साल २०२२ में उन्होंने थाईलैंड में आयोजित हुई वर्ल्ड माउंटेन एंड ट्रेल रनिंग चैपिंयनशिप का खिताब जीता था।