मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। अतीक अहमद अशरफ अहमद हत्याकांड में तीनों आरोपियों की प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई। लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को जस्टिस दिनेश कुमार गौतम के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रस्तुत किया गया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब 12 मई को तीनों आरोपियों की कोर्ट में पेशी होगी।
बता दें कि 15 अप्रैल को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज में जब पुलिस अभिरक्षा में अतीक अहमद और अशरफ को मेडिकल कराने के लिये लाया गया था। तभी टीवी चैनल की फर्जी आईडी के साथ पत्रकार बन कर पत्रकारों में घात लगा कर खड़े तीन शूटरों ने जय श्रीराम का घोष कर दोनों को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया था।