मुख्यपृष्ठटॉप समाचारएटीएस खंगालेगी मुकीम के पुराने मुकाम! मुंबई से लेकर पूणे तक ‘खोज’...

एटीएस खंगालेगी मुकीम के पुराने मुकाम! मुंबई से लेकर पूणे तक ‘खोज’ अभियान की शुरुआत

सामना संवाददाता / मुंबई
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला आरोपी अरशद उर्फ मुकीम सिद्दीकी का मुंबई और पुणे कनेक्शन सामने आया है। ऐसे में अब मुंबई एटीएस की मदद से यूपी एटीएस मुंबई और पुणे स्थित उसके पुराने मुकाम यानी ठिकाने को खंगालने वाली है। इसके साथ ही एटीएस ने मुकीम के चार मददगारों की स्क्रीनिंग की सिफारिश भी की है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले स्लीपिंग मॉड्यूल सद्दाम शेख को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ में पता चला कि मुंबई में रहने वाले उसके साथी मोहम्मद रईस, सलमान व अरमान भी आईएसआई के लिए जासूसी करते हैं। इसके बाद एटीएस ने चारों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कस्टडी में लेकर पूछताछ की थी। यूपी एटीएस ने गोंडा के तरबगंज थाना क्षेत्र के रामापुर दीनपुरवा के रहने वाले रईस के साथी अरशद उर्फ मुकीम को भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। अब उसे भीr रिमांड पर लिया गया है। शनिवार को यूपी एटीएस अरशद उर्फ मुकीम को लेकर उसके घर पहुंची। एटीएस ने सबसे पहले अरशद को उसकी मां से मिलवाया। इसके बाद मुकीम के बड़े भाई मोहम्मद जमील की पत्नी और छोटे भाई से भी बातचीत कराई।
बंद कमरे में ४५ मिनट की पूछताछ
परिवार वालों से मिलने के बाद यूपी एटीएस ने मुकीम से ४५ मिनट तक बंद कमरे में पूछताछ की। बताया जाता है कि मुकीम जब अपनी मां से मिला तो उसने गांव के ही रहने वाले साथी मोहम्मद रईस की करतूत बताई। इसके बाद उसकी मां शाहिदा ने एटीएस के अफसरों को सच्चाई बयां की। इस दौरान मुंबई और पुणे में उसके ठिकानों पर कुछ और अहम दस्तावेज मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही उसके कुछ मददगारों की जानकारी भी एटीएस को मिली है। इस जानकारी को महाराष्ट्र एटीएस से शेयर भी किया गया है। अब महाराष्ट्र एटीएस की मदद से यहां तलाशी ली जाने वाली है।

अन्य समाचार