मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंबई के पर्यावरण पर प्रहार! ...सिर्फ कागज में ही सीमित है मनपा...

मुंबई के पर्यावरण पर प्रहार! …सिर्फ कागज में ही सीमित है मनपा की ‘ईवी’ पॉलिसी

• अब किराए पर ली जाएंगी २९९ सीएनजी गाड़ियां
• शहर की हवा शुद्ध रखने के लिए महाविकास आघाड़ी सरकार ने बनाई थी ‘ईवी’ नीति’
सामना संवाददाता / मुंबई
मनपा की ‘ईवी’ (इलेक्ट्रिक वाहन) नीति सिर्फ कागजों तक ही सीमि‍त है। पिछले एक वर्षों से मनपा ने इस नीति पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इस नीति के लागू होने के बाद से अब तक मनपा के पास सिर्फ एक इलेक्ट्रिक वाहन है। इससे साफ है कि पर्यावरण संरक्षण पर बड़े-बड़े दावे करनेवाली सरकार और उसके मनपा के प्रशासक के काम सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। ‘ईवी’ वाहनों की संख्या बढ़ाने की बजाय मनपा सीएनजी वाहनों की खरीददारी में जुटी है। हाल ही में २९९ सीएनजी वाहनों के लिए टेंडर मंगवाए गए, जिसकी प्रक्रिया शुरू है।
बता दें कि राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार ने ‘ईवी’ नीति बनाई थी कि अप्रैल २०२२ से फ्लीट में शामिल होनेवाली प्रत्येक कार इलेक्ट्रिक होनी चाहिए। लेकिन मनपा ने २९९ सीएनसी कारों को पट्टे पर देने के लिए टेंडर आमंत्रित कि‍या है, जबकि मनपा के पास ‘ईवी’ सेल है, लेकिन मनपा के बेड़े में केवल एक ‘ईवी’ है।
२०२१ में बनी थी नीति
राज्य की तत्कालीन महाविकास आघाड़ी सरकार ने २०२१ में अपनी ‘ईवी’ नीति घोषित की थी। उस समय पर्यावरण मंत्री रहे आदित्य ठाकरे ने ‘ईवी’ के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सभी पारंपरिक र्इंधन कारों को ईवी में बदलने का सुझाव दिया था। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि सरकार और सभी सरकारी एजेंसियों के बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना अनिवार्य होगा। उस नीति में स्पष्ट था कि अप्रैल २०२२ के बाद नया वाहन खरीदना या किराए पर लेना हो तो वह ‘ईवी’ वाहन ही होना चाहिए। लेकिन अब मनपा ने उस ‘ईवी’ नीति को नजरअंदाज करते हुए २९९ सीएनजी वाहनों को लीज पर देने के लिए टेंडर आमंत्रित किया है। लीज की अवधि ६ महीने है और मनपा इस पर करीब १० करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है।

किराए की अवधि में कटौती
इन सीएनजी वाहनों को अब ६ महीने के लिए लीज पर लि‍ए जाने की तैयारी जोरों में है। एक अधिकारी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में ‘ईवी’ किराए पर उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए हमने सीएनजी कारों को किराए पर लेने का पैâसला किया है। हमने किराए की अवधि में कटौती की है। उन्होंने कहा कि पहले लीज की अवधि ३ से ५ साल होती थी। लेकिन अब हम ६ महीने के लिए वाहन लीज पर लेने जा रहे हैं। इस अवधि के बाद हम उपलब्धता के अनुसार ‘ईवी’ कारों को किराए पर लेने की कोशिश करेंगे।

अन्य समाचार