सामना संवाददाता / पुणे
पुणे में उस समय हंगामा मच गया जब शराब के नशे में धुत एक शराबी ने दो महिला पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि घटना उस वक्त घटी, जब पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ तलाशी अभियान चला रही थी। घटना पुणे के विश्रामबाग पुलिस थाने के पास की है। आरोपी की पहचान संजय फकीरा साल्वे के रूप में हुई है। सहायक पुलिस निरीक्षक शैलजा जानकर ने बताया कि हम कुछ शराबी चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। आरोपी भी नशे में था। हमने उससे सहयोग करने का अनुरोध किया, लेकिन वह बहस करने लगा। बाद में पेट्रोल की एक बोतल ले आया। उसने एक कांस्टेबल और मुझ पर पेट्रोल डाला। शैलजा ने आगे कहा कि आरोपी ने अपनी जेब से लाइटर निकाल लिया था, लेकिन अन्य कर्मियों ने उसे काबू में कर लिया। पुलिस के मुताबिक, साल्वे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा १०९ (हत्या का प्रयास) और १३२ (सरकारी कर्मचारियों को उनके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है।