प्यारी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के तेवर इन दिनों कुछ अलग नजर आ रहे हैं। दरअसल, श्रद्धा को लेकर कहा जा रहा है कि उनका और रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी का ब्रेकअप हो गया है। इंस्टाग्राम पर श्रद्धा ने राहुल को अनफॉलो कर दिया है। जैसे ही यूजर्स कि नजर इस पर पड़ी, तो लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या अब श्रद्धा और राहुल अलग हो गए हैं। बता दें कि श्रद्धा ने न सिर्फ राहुल बल्कि उनकी बहन और प्रोडक्शन हाउस को भी अनफॉलो कर दिया है, जिससे दोनों के अलग होने की खबरों को ज्यादा हवा मिल रही है। हालांकि, श्रद्धा या राहुल दोनों में से कभी किसी ने भी अपना रिश्ता ऑफिशियल नहीं किया, पर दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता था। बॉलीवुड में तो दोनों को लेकर यही चर्चा थी कि श्रद्धा और राहुल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब देखना है इस पिटारे से और क्या खबरें बाहर आती हैं।