मुख्यपृष्ठनए समाचारखालिस्तानी ‘खलनायकी’ का ऑडियो हुआ वायरल ... पन्नू चाहता है देश के...

खालिस्तानी ‘खलनायकी’ का ऑडियो हुआ वायरल … पन्नू चाहता है देश के ३ टुकड़े!

• अब जाकर एनआईए ने किया खुलासा
• केंद्र सरकार को नहीं थी साजिश की भनक
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
साढ़े तीन दशक बाद एक बार फिर इन दिनों खालिस्तान का मुद्दा गरमा गया है। कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो द्वारा कनाडा में रहनेवाले आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप हिंदुस्थानी एजेंटों पर लगाने के बाद दोनों देशों के रिश्ते तल्ख हो चले हैं। इसी बीच कनाडा में रहनेवाले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह हिंदुस्थान के तीन टुकड़े करने की बात कर रहा है। हैरानी की बात है कि अभी तक केंद्र सरकार को इस साजिश की कोई भनक तक नहीं थी। अब जाकर जब एनआईए ने खालिस्तानी आतंकियों की जांच तेज की है तो इस मामले का खुलासा हुआ है।
बता दें कि खालिस्तानी आतंकियों और उनके समर्थकों पर हो रही कार्रवाई से सिख फॉर जस्टिस का चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू बौखला गया है। पन्नू की भी चंडीगढ़ और अमृतसर में एनआईए ने संपत्ति जब्त की है। इसके बाद उसका धमकी भरा ऑडियो भी वायरल हुआ है। सूत्रों ने बताया कि खालिस्तानी आतंकी पन्नू हिंदुस्थान के तीन टुकड़े करने का प्लान बना रहा है। वह देश की अखंडता को नुकसान पहुंचाने का सपना देख रहा है। आतंकी पन्नू के इस लेटेस्ट प्लान के बारे में एक निजी चैनल को सूत्रों ने बताया है। पन्नू हिंदुस्थान के तीन टुकड़े करना चाहता है। हिंदुस्थान से अलग एक नए देश खालिस्तान के अलावा वह कश्मीरियों और मुसलमानों के लिए भी अलग देश बनाना चाहता है। एनआईए के अनुसार, पन्नू ने ऑडियो मैसेज के माध्यम से हिंदुस्थान की एकता और अखंडता को चुनौती दी है।
पन्नू की चंडीगढ़ और अमृतसर की संपत्तियों को एनआईए ने जब्त कर लिया है। इस पर पन्नू ने कहा कि उसकी संपत्तियों को जब्त कर उसे चुप नहीं कराया जा सकता। उसके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

कनाडा की क्रिकेट-फिल्मों में लगा है
खालिस्तानियों का पैसा!
कनाडा में रह रहे बड़े खालिस्तानी सरगनाओं और गैंगस्टरों के बीच पैसे के लेन-देन के बारे में एनआईए की जांच से एक बड़ा खुलासा हुआ है। इन खालिस्तानी सरगनाओं ने हिंदुस्थान में जबरन वसूली और तस्करी से हासिल पैसे को न केवल हिंदुस्थान और कनाडा में हिंसक वारदातों को फंड करने में लगाया, बल्कि महंगी नौकाओं, फिल्में और यहां तक कि कनेडियन प्रीमियर लीग (क्रिकेट) में भी लगाया है। इसके अलावा गैंगस्टरों के वसूले गए पैसे को थाईलैंड के क्लबों और बार में भी निवेश किया गया। एनआईए ने २०१९ से २०२१ तक १३ मामलों की लिस्ट तैयार की है, जब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हवाला के जरिए ५ लाख से ६० लाख रुपए तक की रकम कनाडा और थाईलैंड में भेजी। बिश्नोई ने गोल्डी बराड़ के जरिए कनाडा की धरती से संचालित खालिस्तानी समूहों, विशेष रूप से बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नेता लखबीर सिंह के साथ मिलकर काम किया।

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे