हरियाणा के करनाल जिले में रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है। मामला करनाल के गांव गगसीना का है, जहां पर मामी ने भांजे के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। दअरसल पति को पता चल गया था कि उसकी पत्नी का उसके भांजे के साथ अफेयर चल रहा है। इस वजह से मामी और उसके भांजे ने मिलकर उसको मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि आरोपी महिला के तीन बच्चे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, संजीत चौकीदारी का काम करता था। एक रात जब वह वापस घर आया तो उसने अपनी पत्नी को अपने भांजे अमित के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद तीनों में झगड़ा शुरू हो गया। अमित और सविता ने मिलकर संजीत का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दोनों ने उसके शव को गन्ने के खेतों के पास कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को एक दिन का रिमांड लेने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, वहीं अमित का चार दिन का रिमांड है।