सामना संवाददाता / मुंबई
देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट के कोवोवैक्स टीके को वयस्कों के लिए हेटेरोलॉगस बूस्टर खुराक के तौर पर कोविन पोर्टल में शामिल करने को मंजूरी दी थी। इसके बाद कल सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि कोवोवैक्स अब कोविन पोर्टल पर उपलब्ध है। अदार पूनावाला ने ट्वीट किया, `चूंकि ओमायक्रॉन एक्सबीबी और इसके वैरिएंट के साथ कोविड के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, यह बुजुर्गों के लिए गंभीर हो सकता है। मैं बुजुर्गों के लिए सुझाव दूंगा, मास्क पहनें और कोवोवैक्स बूस्टर लें, जो अब कोविन ऐप पर उपलब्ध है। ये सभी वैरिएंट के खिलाफ असरदार है और अमेरिका व यूरोप में स्वीकृत है।’ कोवोवैक्स की कीमत २२५ रुपए प्रति खुराक होगी। इसके अलावा कीमत पर जीएसटी भी लागू होगा। हेटेरोलॉगस बूस्टर का मतलब है कि किसी व्यक्ति ने पहले कोई टीका लगवाया हो तो उसे बूस्टर खुराक के तौर पर किसी अन्य कंपनी का टीका लगाया जा सकता है।