मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या के मामले में सपा सांसद अवधेश प्रसाद प्रेस वार्ता में विलख पड़े। फूट-फूट कर रोते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना निर्भया कांड से भी ज्यादा वीभत्स है। सरकार सिर्फ ढिंढोरा पीट रही है। कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। लोकसभा की कार्यवाही होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भी इस मुद्दे को उठाएंगे। दोषियों पर कार्रवाई न हुई तो वह स्वयं लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। किसी कीमत पर आरोपियों को सजा दिलाए बगैर वह नहीं मानेंगे। अवधेश प्रसाद पहले भी प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाकर योगी सरकार को घेरते रहे हैं। रविवार को उन्होंने दुष्कर्म के मामले को मीडिया में उठाया। बता दें कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा ने उनके बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को प्रत्याशी घोषित किया है। उन्होंने दुष्कर्म कांड पर कार्रवाई की मांग की और दोषियों को फांसी देने की बात कही।
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित किया और कहा कि सपा हमेशा ही अपराधियों को संरक्षण देती है। उन्होंने कहा कि यह सपा की सरकार ही थी, जहां गुंडे खुलेआम वसूली करते थे और बेटियां सुरक्षित नहीं रहती थीं। मिल्कीपुर में पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को परिणाम की घोषणा की जाएगी। सीएम योगी भी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर ही सपा को घेरते रहे हैं, लेकिन अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने कानून व्यवस्था पर योगी सरकार को घेरने में पूरी ताकत झोंक दिया है।