मुंबई। एचडीएफसी लाइफ ने एक बार फिर एकीकृत रिपोर्टिंग के लिए एलएसीपी विजन अवार्ड्स जीता है। एलएसीपी द्वारा विश्व स्तर पर शीर्ष १०० रिपोर्टों में इसे ४७वां स्थान दिया गया है। इसने गोल्ड भी जीता है और वार्षिक रिपोर्ट श्रेणी में ग्लोबल टॉप १०० रिपोर्ट में जगह बनाई है। इसके ईडी और सीएफओ नीरज शाह ने कहा, ‘यह हमारी प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है। हम अपने सभी हितधारकों के विश्वास को महत्व देते हैं और उन्हें हमेशा सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे।