सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली की सुप्रसिद्ध संस्था अधिकार मंच के तत्वावधान में ‘दिल्ली स्टार अवॉर्ड’ 2024 का आयोजन एनडीएमसी कन्वोकेशन सेंटर, जंतर मंतर, नई दिल्ली में किया गया। इस आयोजन में ‘अधिकार मंच’ ने समाज में राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, राजनीतिज्ञ , शिक्षक और अन्य बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर, मुंबई भाजपा के प्रवक्ता और प्रख्यात साहित्यकार व शिक्षाविद, प्रो. दयानंद तिवारी को राजनीति के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘दिल्ली स्टार अवार्ड—2024’ से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ‘अधिकार मंच’ के राष्ट्रीय महासचिव सत्येंद्र त्रिपाठी ने कहा, “प्रो. दयानंद तिवारी एक अद्वितीय स्तर के शिक्षाविद, साहित्यकार और राजनेता हैं। उन्होंने भाजपा मुंबई महाराष्ट्र के प्रवक्ता के रूप में पार्टी की की विचारधारा और राष्ट्रहित के सिद्धांतों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रो. तिवारी के पास 5 विषयों में मास्टर्स डिग्री के साथ पीएचडी और डी.लिट की उपाधि है। ऐसे शिक्षित और दूरदर्शी व्यक्तित्व राजनीति में होंगे तो देश का भला निश्चित ही होगा। ज्ञातव्य है कि डॉ. दयानंद तिवारी भाजपा मुंबई प्रवक्ता के साथ ही अपना पूर्वांचल महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वर्ल्ड सोशल और कल्चरल एसोसिएशन के अंतराष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख, पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे के सदस्य होने के साथ ही महाराष्ट्र राज्य की बाल भारती शिक्षा समिति के सदस्य भी हैं।
इस खास मौके पर भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी, चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल, पश्चिमी दिल्ली से सांसद कमलजीत सिंह सहरावत, दिल्ली भाजपा महामंत्री विष्णु मित्तल, स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी, स्पेशल सीपी (क्राइम) देवेश चंद्र श्रीवास्तव, स्पेशल सीपी (इंटेलिजेंस) सागर प्रीत हुड्डा, स्पेशल सीपी (पीएस डिवीजन) जसपाल सिंह, एडिशनल सीपी (ट्रैफिक) दिनेश कुमार गुप्ता, डीसीपी साउथ-वेस्ट सुरेंद्र चौधरी, डीसीपी साउथ अंकित चौहान, डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन, डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम, अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहन सिंह, महासचिव सतेन्द्र कुमार त्रिपाठी समेत अन्य पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस आयोजन ने सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में योगदान देने वालों को प्रोत्साहित किया गया और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाया गया।