मुख्यपृष्ठखेलकबड्डी में कमाल

कबड्डी में कमाल

भारत और ईरान के बीच कबड्डी एशियाई चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला कोरिया के बुसान में डोंग-यूई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेओकडांग सांस्कृतिक केंद्र में खेला गया। इस फाइनल मुकाबले में भारत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ईरान को ४२-३२ के अंतर से हरा दिया। भारत के इस खिताब को जीतते ही चारों तरफ से बधाइयां आनी शुरू हो गर्इं। भारत के प्रधानमंत्री ने भी इस मौके पर टीम इंडिया को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरिया में मिली जीत के बाद शनिवार को भारतीय टीम को बधाई दी। बता दें कि भारतीय पुरुष कबड्डी टीम खेल के पहल पांच मिनट में ईरान से पिछड़ गई। हालांकि, डिफेंडरों के कुछ टैकल पॉइंट और पवन सहरावत और असलम ईनामदार की सफल रेड ने ईरान को १०वें मिनट में मैच का पहला ऑल-आउट दे दिया। भारतीय कप्तान पवन सहरावत ने इस मैच में सुपर १० के साथ आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया। मैच के पहल हाफ में भारतीय टीम ने २३-११ की लीड बनाए रखी। इसके बाद दूसरे हाफ में ईरानी कप्तान मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह ने दो अंकों की रेड के बाद सुपर रेड के साथ २९वें मिनट में टीम इंडिया को पहला ऑल आउट दिया। मैच का अंतिम दो मिनट काफी रोमांचक रहा। अंतिम के दो मिनट में स्कोर ३८-३१ का था। हालांकि, टीम इंडिया ने अपनी इस लीड को इन अंतिम पलों में और ब़ढ़ा लिया तथा मैच का स्कोर ४२-३२ कर दिया।

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे