सामना संवाददाता / मुंब्रा
मुंब्रा में हर साल की तरह इस साल भी राकांपा (शरदचंद्र पवार) के विधायक जितेंद्र आव्हाड की ओर से स्टेशन से शिलफाटा तक रमजान स्पेशल फ्री बस सेवा शुरू की गई है। मुंब्रा स्टेशन पर शाम के समय मुंबई से लोकल ट्रेन से घर लौटने वालों की भारी भीड़ जमा हो जाती है, यहां तक कि स्टैंड पर रिक्शे भी कम पड़ जाते हैं और यात्री परिवार के साथ रोजा खोलने से रह जाते है। वह रास्ते में ही इफ्तार का समय हो जाता है, इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए स्थानीय विधायक जितेंद्र आव्हाड हर साल रमजान में शाम के समय यात्रियों के लिए मुफ्त में बसें चलवाते हैं और यह सिलसिला पिछले १५ वर्षों से चला आ रहा है। इस वर्ष भी बस शुरू की गई, जिसका उद्घाटन एम गेट के सामने स्टेशन के पास राकांपा (शरदचंद्र पवार) के स्थानीय अध्यक्ष शमीम खान, अशरफ पठान और ऋता आव्हाड ने बस को माला पहनाकर किया। शमीम खान ने बस में पानी और खजूर वितरित किया। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह बस हमारे नेता जितेंद्र आव्हाड द्वारा उन रोजादार यात्रियों के लिए चलाई जाती है, जो समय पर अपने घर पहुंच कर परिवार के साथ रोजा खोलना चाहते हैं, लेकिन शाम को उन्हें रिक्शा या सवारी नहीं मिलती। साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें पानी और खजूर भी रखा जाएगा, ताकि रास्ते में इफ्तार का समय होने पर वह रोजा खोल सकें। साथ ही यह बस जहां चाहेंगे, वहां रुकेगी। इस औसर पर ठाणे महानगरपालिका के पूर्व विरोधी पक्ष नेता अशरफ शानू पठान ने बताया कि इस बस का उद्देश्य रोजेदार यात्रियों की सेवा करना है, जो काफी समय से चल रहा है। वहीं विधायक आव्हाड की पत्नी और समाजिक कार्यकर्ता ऋता आव्हाड ने कहा कि हमें मुंब्रा आए 15 साल से ज्यादा हो गए हैं, यह बस हर साल रमजान में चलती रोजादारों की सेवा में साहब (आव्हाड) की ओर से चलाई जाती है। उन्होने यहां अजित पावर गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले साल चुनाव के चलते कुछ बरसाती मेंढकों ने भी बस चलाई थी, लेकिन इस साल वह गायब है। लेकिन हमारी हमेशा की तरह जनता सेवा जारी है और जनता का प्यार और आशीर्वाद हमारे साथ है यह सब है। इस तरह इस फ्री बस सेवा का यात्रियों ने भी स्वागत किया और पहले ही दिन इसमें भीड़ उमड़ पड़ी।