सामना संवाददाता / लखनऊ
अयोध्या गैंगरेप मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सपा नेता शिवपाल यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर कटाक्ष किया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बलात्कारियों को बचाना समाजवादी पार्टी की जन्मजात फितरत है। अगर बलात्कारी मुसलमान हो तो तब पूरा का पूरा सैफई परिवार उसे बचाने के लिए खूंटा गाड़ देता है। केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए हुए सपा नेता और अखिलेश के चाचा शिवपाल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए, ताकि यह साफ हो सके कि संवेदनशील मुद्दे पर घटिया राजनीति कौन कर रहा है। मैं अयोध्या की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। साथ ही पवन पांडेय द्वारा किए गए नार्को टेस्ट की मांग का समर्थन करता हूं।
अयोध्या गैंगरेप कांड के मुख्य आरोपी और सपा नेता मोईद खान के खिलाफ यूपी सरकार द्वारा किया गया एक्शन समाजवादी पार्टी को रास नहीं आया है। आरोपी सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी बताया जाता है और अवधेश ने सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए। दूसरी सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मांग की है कि इस मामले में डीएनए टेस्ट कराया जाए।