पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन ,करवट फाउंडेशन एवं आयुर्वेदिक पंचकर्म एवं रिसर्च सेंटर (अजमेर) के सौजन्य से पुलिस लाइन बी डी डी चाल में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया। पुलिस परिवार के सदस्यों सहित स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। डॉक्टर एस.एन. शर्मा वरिष्ठ चिकित्सक की टीम ने वहां घुटनों में दर्द के लिए भस्ती क्रिया नेत्र चिकित्सा के लिए अक्षी तर्पण इत्यादि का डेमो भी दिया। डॉक्टर की टीम में एस.एन. शर्मा के अलावा मनीला, रेखा एवं प्रियंका भी थी। शिविर आयोजन में सूरज चंद्र ठाकुर, प्रेम शंकर ओझा, वैभव परब और अमित भंडारी इत्यादि ने भरपूर सहयोग किया। कार्यक्रम की शुरुआत उभरते हुए तैराक नौनिहाल ओम प्रवीण साटम ने किया। दसवीं के विद्यार्थी साटम तैराकी के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में आश्चर्यजनक प्रदर्शन कर रहे हैं। कई गोल्ड मेडल भी जीते हैं करवट की टीम ने उन्हें सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।