मुख्यपृष्ठनए समाचारबारिश में बह गया ‘बाबा' का विकास! हरी पत्तियों से ढंका गया...

बारिश में बह गया ‘बाबा’ का विकास! हरी पत्तियों से ढंका गया ‘विकास’ का काला भ्रष्टाचार, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में पड़ा १५ फीट गहरा गड्ढा

विक्रम सिंह / नई दिल्ली
उत्तर-प्रदेश में सड़को और एक्सप्रेस-वे को लेकर बड़े-बड़े दावे करने पर वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पोल बारिश ने खोल कर रख दी है। बारिश की वजह से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में कई जगह गड्ढे पड़ गए हैं तो कई जगहों पर सड़कें ही बह गई हैं। यहां हल्की सी हुई बारिश से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वें के अमेठी-सुलतानपुर की सरहद पर हलियापुर के पास १५ फीट गहरा गड्ढा हो गया है। इसके बाद माइल स्टोन ८० के पास सड़क बारिश के थपेड़ो को नहीं सह पाई और अचानक बह गई। कार्यदायी संस्था को जैसे ही सड़क पर गड्ढे पड़ने की जानकारी हुई तो उसने विकास रूपी काले भ्रष्टाचार को हरी पत्तियों से ढंक दिया। सड़क धंसने से आवागमन में खतरा बना हुआ है। वही अधिशासी अभियंंता डीके सिंह ने बताया कि उन्हें सड़क धंसने की जानकारी नहीं मिली है, यदि सड़क धंसी है तो उसे कंपनी ठीक करवाएगी। इससे पहले पिछली बारिश में भी सड़क धंसने का मामला सामने आया था। बारिश होने बाद लगातार सड़क धंसने से गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।वही अधिशासी अभियंंता डीके सिंह ने बताया कि उन्हें सड़क धंसने की जानकारी नहीं मिली है, यदि सड़क धंसी है तो उसे कंपनी ठीक करवाएगी। इससे पहले पिछली बारिश में भी सड़क धंसने का मामला सामने आया था। बारिश होने बाद लगातार सड़क धंसने से गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर योगी सरकार को निरुत्तर कर दिया है। जून के आखिरी सप्ताह से ज्यों ही बरसात आई, २२४९७ करोड़ रुपयों की लागत से निर्मित एशिया का सबसे लंबा (३४१ किमी) एक्सप्रेस वे जगह -जगह धंसने लगा है।
ट्वीट कर अखिलेश का प्रहार
‘वे’ पर धंसाव की एक फोटो को ट्वीट करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लिखा है कि, ‘मान्यवर से आग्रह है अपना कारवां और बुलडोजर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ले जाने से पहले ये याद कर लीजिएगा कि ये आपके भ्रष्टाचारी काल के निर्माण का उदाहरण है।’ फोटो में एक्सप्रेस-वे के साइड वाली सड़क धंस गई है, जिसकी वजह से विशाल गड्ढा हो गया है
कांग्रेस हमलावर हुई
यूपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बहाने योगी सरकार पर तीखा तंज कसते हुए तेज प्रहार किया है। उसने कहा है कि,’पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सड़क को एक बार फिर बारिश ने गड्ढे में तब्दील कर दिया है।
यह सड़क जब से बनी है, तभी से टिकती कम और टूटती ज्यादा है। कल भी ये सड़क माइल स्टोन ७६ के पास टूट गयी थी। आनन-फानन ठीक कराई गयी। लेकिन, आज एक बार फिर…।समझ नहीं आता कि यह सड़क अपने कुल बजट के कितने परसेंट में बनकर तैयार हुई है? सड़क बनवाने में जिसने जितनी जेब भरी है। अगर वो बता देता तो जनता को भी तसल्ली मिल जाती कि चलो भाई! लुटेरों ने हमारा धन लूट लिया।

अन्य समाचार