मुख्यपृष्ठनए समाचारबाबा को सांप पसंद हैं...सांपों के जहर का सौदागर नहीं...यूट्यूबर एल्विश यादव...

बाबा को सांप पसंद हैं…सांपों के जहर का सौदागर नहीं…यूट्यूबर एल्विश यादव को विश्वनाथ मंदिर में वीआईपी ट्रीटमेंट के विरोध में गंगा घाट पर लगा पोस्टर

उमेश गुप्ता / वाराणसी

वाराणसी में एल्विश यादव को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। उसके द्वारा विश्वनाथ मंदिर में वीआईपी दर्शन एवं फोटो खिंचवाकर शेयर करने को लेकर अधिवक्ताओं में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।
इस क्रम में वाराणसी के गंगा घाट पर एल्विश यादव को लेकर पोस्ट भी चस्पा किया गया है। अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर द्वारा गंगा घाट पर लगे पोस्टर में लिखा हुआ है कि “भोलेनाथ को सांप पसंद हैं…सांपों के जहर का सौदागर नहीं”। उन्होंने पोस्ट के माध्यम से लिखा है कि एल्विस यादव को हमारे आराध्य श्री काशी विश्वनाथ धाम में वीआईपी ट्रीटमेंट की जांच करते हुए कार्रवाई भी की जाए। दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि बाबा विश्वनाथ के धाम में यूट्यूब एल्विश यादव को क्यों दर्शन कराया गया, खास बात यह है कि वह सावन के समय में मंदिर क्षेत्र में फोटो भी खिंचवाया।
कुछ दिन पहले ही ED द्वारा उनसे पूछताछ की गई वह जेल भी गए था। हम सभी पोस्टर लगाकर विरोध दर्ज कर रहे हैं और यह मांग कर रहे हैं कि वह जिस गेट से गया, जिसके द्वारा उनको दर्शन कराया गया है, उन सभी की जांच की जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए।
एडिशनल सीपी ने इस मामले में डीसीपी सुरक्षा को जांच का निर्देश दिया है। बता दें कि हाई सिक्योरिटी जोन में मोबाइल ले जाने और उससे फोटो खींचने को लेकर अब काशी विश्वनाथ मंदिर के सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद से तो एल्विश लगातार एक न एक विवाद में घिरते दिख रहे हैं।
कोबरा कांड के बाद अब एक बार फिर नया विवाद सामने आ रहा है। दरअसल, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद रेड जोन में फोटो खिंचवाने को लेकर एल्विश यादव फंस गए है। बता दें कि एल्विश यादव अपने दोस्तों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन को पहुंचे थे।

अन्य समाचार