मुख्यपृष्ठनए समाचारबाबा रे बाबा... आस्था के नाम पर अय्याशी!

बाबा रे बाबा… आस्था के नाम पर अय्याशी!

हमारे हिंदुस्थान में ढोंगी बाबाओं की कोई कमी नहीं है। देश में ऐसे ही कई ढोंगी बाबाओं का खुलासा हुआ है। आस्था के नाम पर वे अय्याशी करने से भी बाज नहीं आते। इसी कड़ी में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो में ऐसे ही एक पाखंडी की काली करतूत सामने आई है। दरअसल, इन दिनों बड़ी तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला नग्न अवस्था में बैठी अपनी सलवार पहन रही है। इस वीडियो को देखकर हर कोई चौंक गया है और इस घटना ने समाज में एक बार फिर से धार्मिक स्थानों की पवित्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ लोग मंदिर के अंदर ही इस घटना को रिकॉर्ड कर रहे हैं। महिला ने वीडियो बनाने पर ऐतराज जताया, लेकिन लोगों ने उसकी एक न सुनी और वीडियो बनाते रहे। यह दृश्य मंदिर के अंदर का बताया जा रहा है। मंदिर में ही एक पाखंडी पुजारी भी अपने कपड़े संभालते हुए दिखाई दे रहा है। लोगों ने दोनों को पकड़ा और पूछताछ की। बाबा ने बताया कि वह महिला कुरुक्षेत्र की रहनेवाली है और उसने खुद स्वीकार किया कि उसने महिला के साथ गलत काम किया है। इसलिए वह मंदिर छोड़कर जा रहा है। बाबा ने यह भी बताया कि महिला पहले भी मंदिर में आ चुकी है।

अन्य समाचार