पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में खराब प्रदर्शन के लिए बदनाम हुए बाबर पर बदनामी का एक और ठप्पा लग गया है। दरअसल, उनके ऊपर एक महिला ने झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है। हालांकि, मामला तो २०२१ में ही सामने आ गया था लेकिन अब इसकी सुनवाई लाहौर हाई कोर्ट में हो रही है और इस मामले की सुनवाई आगामी १६ दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है। याचिकाकर्ता हमीजा मुख्तार ने अदालत को बताया कि बाबर और वह कुछ समय से रिश्ते में थे और उसने शादी का वादा करके उसके साथ मारपीट की। बाबर के वकील हारिस अजमत के अदालत में उपस्थित न होने पर उनके जूनियर वकील ने कहा कि बाबर फिलहाल साउथ अफ्रीका में हैं। हालांकि, इस मामले में बाबर की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन लगता है कि अब बाबर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। वैसे इस मामले में कितनी सच्चाई है यह तो आनेवाले दिनों में पता लग ही जाएगा लेकिन इतना तो निश्चित है कि इस मामले ने बाबर को बदनाम कर दिया है।