दुनिया में कहीं भी जाओ, हिंदुस्थान और पाकिस्तान के मैच को लेकर चर्चा करते हुए लोग मिल ही जाते हैं। हिंदुस्थान और पाकिस्तान का रोचक मुकाबला ९ जून को होनेवाला है। जिसके लिए खेलप्रेमियों में उत्साह है। लेकिन ये क्या मैच से पहले ही पाकिस्तान हिंदुस्थान से डर गया। ऐसा हम नहीं, बल्कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की हड़बड़ाहट बता रही है। दरअसल, बाबर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बना माहौल, अपेक्षाओं का बोझ और दबाव खिलाड़ियों को नर्वस बना देता है लेकिन उन्होंने टी२० वर्ल्ड कप में रविवार (९ जून) को होने वाले मैच से पहले अपने खिलाड़ियों को शांत बने रहने और अपने `बेसिक्स’ पर कायम रहने की सलाह दी। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी२० वर्ल्ड कप में अभी तक जो सात मैच खेले हैं, उनमें से उसे केवल एक में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने यह जीत २०२१ में हासिल की थी। बाबर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पॉडकास्ट में कहा, `हम जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के मैच पर किसी अन्य मैच की तुलना में अधिक चर्चा होती है।