अरुण कुमार गुप्ता
लोकसभा चुनाव जीतने के लिए जहां विभिन्न दल तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, वहीं यह चुनाव चोरों और पॉकेटमारों के लिए भी मौका लेकर आया है। गत दिनों मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का रोड शो हुआ, इसमें रामायण सीरियल में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी और सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया भी पहुंचीं, मगर इस रोड शो में चोरों ने दर्जन भर से ज्यादा लोगों के मोबाइल और पर्स चोरी कर लिए। जिन लोगों के मोबाइल और पर्स चोरी हुए, उनमें भाजपा कार्यकर्ता और मीडियाकर्मी भी थे। बताया जा रहा है कि कुछ महिलाओं के भी पर्स चोरी हुए हैं। वहीं एक शख्स ने दावा किया कि बदमाशों ने उसके ३६ हजार रुपए चोरी कर लिए। पीड़ित में से कुलभूषण नामक शख्स ने दावा करते हुए बताया कि मैं दुकान पर बैठा हुआ था। अरुण गोविल का काफिला आ रहा था। जय श्री राम कह कर जैसे ही मैं वापस आया तो देखा कि ३६ हजार रुपए गायब थे। अब ऐसे में योगी बाबा की पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि जिस उत्तर प्रदेश में योगी कानून व्यवस्था का दम भरते हैं, उसी उत्तर प्रदेश में उनकी ही पार्टी के उम्मीदवार के रोड शो में चोर-उचक्के हाथ साफ कर रहे हैं।
पत्नी का नामांकन, पति का चढ़ा पारा
राजनीति रणनीति से की जाती है और रणनीति कुशल राजनेता की पहचान होती है, लेकिन कभी-कभी राजनीति की रणनीति को समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ अकबरपुर लोकसभा सीट पर जहां भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने भाजपा के टिकट पर अपना नामांकन कराया तो उनकी पत्नी ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन गोपनीय तरीके से करा लिया, जिससे हर कोई हैरान है। आखिर पति के चुनाव लड़ने के दौरान पत्नी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन क्यों कर दिया। एक घर में पति अपना नामांकन बड़े ही धूमधाम से किया और बड़ी जनसभा को आयोजित भी किया। जिसके नामांकन जुलूस में शहर से लेकर लखनऊ राजधानी तक के दिग्गज शामिल हुए थे। आज उसी प्रत्याशी की पत्नी प्रेमशीला ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना खुद का निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया, जिसके चलते शहर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं कि आखिर पत्नी ने अपने प्रत्याशी पति की सीट पर ही निर्दलीय नामांकन क्यों किया।
रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार
लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा, इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है। इसी बीच कांग्रेस के मुख्यालय पर एक नई तस्वीर देखने को मिली है। पार्टी कार्यालय में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर लगे हैं। अमेठी में वाड्रा को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यालय पर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा गया है, `अमेठी की जनता करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार’। पोस्टर में अमेठी की जनता की तरफ से निवेदन किया गया है। दरअसल, पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि रॉबर्ट वाड्रा अमेठी से कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि, अब तक राहुल गांधी ने भी अमेठी से लड़ने को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हाल ही में राहुल गांधी से पूछा गया था कि क्या वह अमेठी सीट से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा था कि पार्टी जो भी फैसला लेगी, वही मैं करूंगा। वहीं रॉबर्ट वाड्रा कह चुके हैं कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि मैं उनका सांसद बनकर राजनीति शुरू करूं। सालों तक गांधी परिवार ने रायबरेली, अमेठी में कड़ी मेहनत की और सुल्तानपुर-अमेठी के लोग वास्तव में मौजूदा सांसद से परेशान हैं, उन्हें लगता है कि उन्होंने उन्हें चुनकर गलती की है।