अरुण कुमार गुप्ता
बेरोजगार बारात यात्रा
लोकसभा चुनाव प्रचार में राजनीतिक दल कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसके लिए तमाम हथकंडे अपना रहे हैं। साथ ही जनता का मूड भांपते हुए उनके मुद्दे उठाने में भी पीछे नहीं हैं। देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी भाजपा को चारों तरफ से घेर रही है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में `बेरोजगार बारात यात्रा’ निकाली गई, जिसमें काफी संख्या में युवक शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि अपने पुराने गढ़ में सियासी अस्तित्व बनाने के लिए सपा इस बार पूरी तैयारी के साथ चुनावी रण में उतरी है। २०१९ के चुनाव में कन्नौज सीट अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने गवां दी थी। उनकी पत्नी डिंपल यादव को इस सीट से हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं इस बार अखिलेश यादव खुद कन्नौज की कमान संभाल रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी में पत्नी डिंपल यादव के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान सपा के समर्थक बड़ी संख्या में वहां जुटे हुए थे। इसकी तस्वीर सपा प्रमुख ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए रोड शो को ‘बेरोजगार बारात यात्रा’ का नाम दे दिया। अखिलेश यादव ने लिखा, `आज मैनपुरी में निकली अनोखी ‘बेरोजगार बारात यात्रा’, युवाओं को बेरोजगार रखनेवाले भाजपाई इस बारात को देखकर डर के मारे भूमिगत हो गए। ‘बेरोजगार’ कहे आज का, कभी नहीं चाहिए भाजपा।’ उन्होंने आगे कहा कि मैनपुरी, फिरोजाबाद, बदायूं से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश और देश में भाजपा के खिलाफ वोटों की एक जन-क्रांति होने जा रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि `बेरोजगार बारात यात्रा’ से समाजवादी पार्टी को कितनी मदद मिलती है।
राम जी करो बेड़ा पार!
धर्म के साथ-साथ सियासत के भी केंद्र में रहनेवाली अयोध्या फिर से उसी भूमिका में है। समय बदला, परिस्थितियां बदलीं और सुप्रीम कोर्ट के पैâसले के बाद अयोध्या का भूगोल भी बदल गया, लेकिन अयोध्या आज भी सियासत के केंद्र में है। इसी के चलते हिंदुत्व की धारा में डुबकी लगाकर सियासी वैतरणी पार करने की चाह रखनेवाले प्रत्याशी अयोध्या आकर विजय की कामना से रामलला व हनुमंतलाल के दरबार में माथा टेक रहे हैं। लोकसभा चुनाव की बेला में उम्मीदवारों में रामलला के प्रति आस्था एक बार फिर जगी है। चौथे चरण का चुनाव १३ मई व पांचवें चरण का चुनाव २० मई को होना है, उससे पहले प्रत्याशी अयोध्या पहुंच रहे हैं और रामलला के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं। अमे’ी से उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी नामांकन से पहले रामलला व हनुमंतलाल के दर्शन किए थे। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने विगत २३ मार्च को परिवार के साथ रामलला के दर्शन किए। दिल्ली के चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने २९ मार्च को रामलला व हनुमानगढ़ी में माथा टेका और रामजी से जीत की प्रार्थना की। आजमगढ़ से प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी नामांकन से पहले रामलला का आशीर्वाद लिया था। कैसरगंज से प्रत्याशी करण भूषण सिंह को बृहस्पतिवार को प्रत्याशी बनाया गया। इसी दिन उन्होंने अपने समर्थकों के साथ अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी व रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई व संतों से जीत का आशीर्वाद लिया। फैजाबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह ने भी नामांकन के एक दिन पहले रामलला व हनुमान जी के दरबार में पूजा-अर्चना कर रामनगरी के म’-मंदिरों में जाकर संतों से आशीर्वाद लिया था। २ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो से पहले रामलला के दरबार में जाकर माथा टेका और भाजपा की जीत की कामना की।