मुख्यपृष्ठविश्वटी-शर्ट पहने डिब्बे में बंद मिला बेबी गोरिल्ला

टी-शर्ट पहने डिब्बे में बंद मिला बेबी गोरिल्ला

तुर्किए के इस्तांबुल एयरपोर्ट पर एक बेबी गोरिल्ला को अधिकारियों ने रेस्क्यू किया है, जो एक पेटी के अंदर बंद मिला था। लुप्तप्राय प्रजाति के इस गोरिल्ला को नाइजीरिया से तुर्किए के रास्ते थाईलैंड ले जाया जा रहा था। मामले का वीडियो सामने आया है, जिसमें बेबी गोरिल्ला सफेद रंग की टी-शर्ट पहने पेटी के अंदर नजर आ रहा है। तुर्की के कृषि और वानिकी मंत्रालय द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए फुटेज में टी-शर्ट पहने हुए गोरिल्ला के बच्चे को उस टोकरे से निकाला जा रहा है, जिसमें उसे ले जाया जा रहा था। वीडियो में दो कर्मचारियों को गोरिल्ला की देखभाल करते और उसे बेबी बोतल से दूध पिलाते हुए भी दिखाया गया है। पश्चिमी गोरिल्ला को एक लुप्तप्राय प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है और इसके व्यापार की अनुमति केवल विशेष परिस्थितिया जैसे वैज्ञानिक अनुसंधान में ही दी जाती है।

अन्य समाचार