यूं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस को चाहनेवालों की कमी नहीं है। उनके हुस्न और अदायगी के लाखों दीवाने हैं। लेकिन उनका एक बड़ा दीवाना जेल में बंद है। और उसे हर पल सिर्फ और सिर्फ अपनी `बेबी’ जैकलीन की याद सता रही है। और सलाखों के पीछे से रहकर भी अपने प्यार का इजहार कर रहा है। ये आशिक, दीवाना कोई और नहीं बल्कि २०० करोड़ रुपए मनी लॉन्ड्रिंग केस का मुख्य आरोपी सुकेश है। यूं तो तिहाड़ जेल में बंद सुकेश का जैकलीन के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं है। दोनों की लव लाइफ अक्सर इंटरनेट पर वायरल होती रहती है। हाल ही में सुकेश ने एक बार फिर एक्ट्रेस के लिए प्यार भरा एक पत्र भिजवाया है। ईस्टर डे की शुभकामनाएं देते हुए सुकेश ने जैकलीन के लिए एक प्यार भरा संदेश भेजा है। सुकेश ने लिखा `मेरी बेबी, मेरी बोम्मा, जैकलीन बेबी को ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं। ईस्टर आपके फेवरेट फेस्टिवल में से एक है और आपको ईस्टर एग्स काफी पंसद है। इसके साथ ही सुकेश ने कहा कि उसे अफसोस है कि वह जैकलीन को एक बच्चे की तरह स्माइल करते हुए नहीं देख पाया।’ सुकेश ने आगे कहा कि `माई बेबी, तुम्हें पता है कि तुम कितनी खूबसूरत हो। मेरे लिए इस दुनिया में आपसे ज्यादा खूबसूरत कोई नहीं है। मेरी बनी रेबिट, आई लव यू मेरी बेबी। तुम और मैं हमेशा एक होने के लिए बने हैं। मेरी फॉरएवर…! सुकेश ने आगे लिखा कि यह वक्त बहुत जल्दी ही बीत जाएगा। जब मैं तू मिले, दिल खिले और जीने को क्या चाहिए’ सॉन्ग सुना तो मुझे तुम्हारी याद आ गई थी।’