मुख्यपृष्ठग्लैमरबेबी किक ने परेशान किया रे

बेबी किक ने परेशान किया रे

इलियाना डिक्रूज अपनी प्रेग्नेंसी का एलान करने के बाद से सुर्खियों में हैं। तब से वो लगातार अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में अपडेट्स शेयर कर रही हैं। फिलहाल, उन्होंने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में अच्छी नींद लेने में आ रही अपनी चुनौतियों का खुलासा किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस बेड पर लेटी नजर आ रही हैं। हालांकि, उन्होंने प्रेग्नेंसी का एलान तो कर दिया है लेकिन अभी तक उन्होंने ये नहीं बताया है कि उनके होनेवाले बच्चे का पिता कौन है? फैंस अब भी लगातार होनेवाले बच्चे के पिता के बारे में जानने को बेताब हैं, लेकिन इलियाना ने किसी की बात का कोई जवाब नहीं दिया है। खैर, एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में बताया है कि उनका बेबी किक कर रहा है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस ने फोटो शेयर की है, जिसमें वो बिस्तर पर लेटे हुए सोने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। उनके चेहरे का नूर उनकी प्रेग्नेंसी की खुशी को बयां कर रहा है। इस फोटो के साथ उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए लिखा, `जब आप नींद लेना चाहते हैं, लेकिन बेबी आपके पेट में डांस पार्टी करने का फैसला करता है। इलियाना ने अपने पेट में बेबी किक के अनुभव को शेयर किया। बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने बेबी बंप की पहली फोटो शेयर की थी, जिसमें वो अपनी पालतू बिल्ली के साथ बिस्तर पर कॉफी पीती नजर आई थीं।

अन्य समाचार