मुख्यपृष्ठग्लैमर`बेबी, तुझे पाप लगेगा...!'

`बेबी, तुझे पाप लगेगा…!’

नहीं..नहीं..ऐसा हम सारा अली खान को नहीं कह रहे हैं कि उन्हें पाप लगेगा…’ बल्कि ऐसा तो उनके को-स्टार विकी कौशल कह रहे हैं… लेकिन वह भी बड़े प्यार से। दरअसल, दोनों की फिल्म `जरा हटके, जरा बचके’ का नया गाना हाल ही में रिलीज हुआ है। बता दें कि यह गाना `बेबी तुझे पाप लगेगा’ बेवफाई का नया एंथम बननेवाला है। गाने में सारा और विकी झूम-झूमकर नाच रहे हैं और अपने सुपर देसी मूव्स की कुछ झलक दिखा रहे हैं। इन दोनों की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आने वाली है। जहां इसके दमदार बीट्स और मसाला लिरिक्स पूरी तरह से धमाकेदार हैं, वहीं गायक हिमेश रेशमिया के सिग्नेचर वोकल्स, ट्रैक इस गाने को और भी अट्रैक्टिव बना रहे हैं। गाने की फंकी कोरियोग्राफी भी एक बड़ा आकर्षण माना जा रहा है।

अन्य समाचार