मुख्यपृष्ठखेलजीत की पटरी पर वापसी! ... बैंगलोर ने दिल्ली को २३ रनों...

जीत की पटरी पर वापसी! … बैंगलोर ने दिल्ली को २३ रनों से हराया

आईपीएल २०२३ में कल पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को २३ रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। साथ ही दिल्ली को लगातार पांचवें मैच में हार का सामना करना पड़ा। कल के मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का पैâसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने १७५ रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य के जवाब में उतरी दिल्ली की टीम १५१ रन ही बना पाई और मैच २३ रन से हार गई।
बता दें कि आरसीबी ने दिल्ली को हराकर जीत की पटरी पर वापसी की है, वहीं दिल्ली को लगातार पांचवें मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की तरफ बढ़ रही है। हालांकि, अभी इस टूर्नामेंट में काफी समय बचा है लेकिन प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस टीम को बाकी बचे मैचों में अधिकतर मुकाबले अपने नाम करने होंगे।
कल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर छह विकेट पर १७४ रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली की टीम नौ विकेट खोकर १५१ रन ही बना पाई और २३ रन से मैच हार गई। बैंगलोर के लिए कोहली के अलावा महिपाल लोमरोर ने २६ रन बनाए। इसके अलावा दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए। दिल्ली के लिए बल्ले के साथ सबसे ज्यादा ५० रन मनीष पांडे ने बनाए। नोर्त्जे ने भी २३ रन की पारी खेली। आरसीबी के विजय कुमार ने तीन और सिराज ने दो विकेट लिए।

अन्य समाचार