यूं तो करीना कपूर खान अपनी एक्टिंग को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। लेकिन कई बार अपने बुरे बर्ताव को लेकर ट्रोल भी होती रहती हैं। दरअसल, हाल ही में मराठी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर महेश तिलकर ने बेबो के बर्ताव पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि वे पैंâस और अपने साथी कलाकारों को नजरअंदाज करती हैं। बता दें कि हाल ही में तिलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए खुलासा किया है कि आठ साल पहले वे अपनी टीम के साथ सफर कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर करीना को देखा। उन्होंने बताया कि उस वक्त एक मराठी इवेंट की एक्ट्रेस ने करीना को बधाई देनी चाही, जिसके लिए वह उनके पास पहुंची थीं। हालांकि, बेबो ने मराठी एक्ट्रेस को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया था। करीना के इस व्यवहार को देखकर उन्हें काफी निराशा हुई थी। महेश ने यह भी बताया कि एक्ट्रेस पहले करीना के साथ काम कर चुकी हैं, इसके बाद भी उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया था। इस पोस्ट के दौरान महेश ने करीना के साथ-साथ एक्ट्रेस राधिका आप्टे के बारे में भी बात की और बताया कि राधिका को भी ऑटोग्राफ देना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि स्टार्स सिर्फ अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए पैंâस के साथ जुड़ते हैं।