पुलिस कर रही जांच, आरोपी फरार
सामना संवाददाता / ठाणे
सोशल मीडिया का बैड इफेक्ट आम जिंदगियों को बद से बदतर बनाता जा रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बनारसी युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उसकी किडनी को सूरत में बेचने की कोशिश का मामला सामने आया है। लेकिन लड़की सूरत में उतरने की बजाय मुंबई में उतर गई। इस वजह से लड़की की जान बच गई है। फिलहाल, ठाणे क्राइम ब्रांच-१ की टीम आरोपी की तलाश कर रही है।
बता दें कि शनिवार के दिन ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट-१ ने गुप्त जानकारी के आधार पर बनारस से भागकर मुंबई आई एक लड़की को हिरासत में लिया था। हिरासत में लेने के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो एक अजीबोगरीब जानकारी सामने आई। दरअसल, युवती की दोस्ती सोशल मीडिया पर एक अनजान व्यक्ति से हुई थी। दोस्ती और बातों में फंसाकर उक्त व्यक्ति ने युवती को सूरत स्टेशन पर बुलाया था। इस वजह से लड़की बनारस से अपना परिवार छोड़कर सूरत के लिए रवाना हो गई थी। युवती मानसिक रूप से कमजोर थी, जिससे वह सूरत स्टेशन पर न उतरकर मुंबई पहुंच गई। मुंबई पहुंचते ही परिवार से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त युवती को सुरक्षित अपनी हिरासत में ले लिया है। उस युवती को बुलानेवाला आरोपी फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
आरोपियों में दो महिलाओं का समावेश
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के आधार पर सोशल मीडिया पर बात करनेवाले युवक सहित दो अन्य महिला आरोपी भी इस क्राइम सीन में शामिल हैं। इस प्रकार कुल तीन आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।