मुख्यपृष्ठखेलखराब फॉर्म बरकरार ... अमेरिका की बेवेन झांग से हारकर सिंधु बाहर

खराब फॉर्म बरकरार … अमेरिका की बेवेन झांग से हारकर सिंधु बाहर

खराब फॉर्म से जूझ रहीं दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ओपन महिला एकल क्वार्टर फाइनल में सिंधु अमेरिका की बेवेन झांग से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गर्इं। पिछले कई टूर्नामेंटों से शुरुआती दौर में ही बाहर होने के कारण विश्व रैंकिंग में १७वें स्थान पर खिसकी सिंधु को दुनिया की १२वें नंबर की खिलाड़ी झांग ने ३९ मिनट में २१-१२, २१-१७ से हरा दिया। पिछले १० मुकाबलों में सिंधु ने झांग को छह बार हराया है लेकिन चीनी मूल की इस अमेरिकी खिलाड़ी से वे शुक्रवार को जीत नहीं सकी। सिंधु ने हमवतन अश्मिता चालिहा और आकर्षि कश्यप को पहले दो दौर में हराया था लेकिन झांग से हार निराशाजनक रही। अब वह २१ से २७ अगस्त तक डेनमार्क के कोपेनहेगन में विश्व चैंपियनशिप खेलेंगी। बता दें कि विश्व चैंपियनशिप २०१९ विजेता सिंधु चोट से उबरने के बाद से खराब फॉर्म से गुजर रही हैं। वे इस साल १२ बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर टूर्नामेंटों में से सात में जल्दी बाहर हो गईं। साल की शुरुआत में उन्होंने कोरिया के पार्क ताए सांग से नाता तोड़कर कुछ समय साई की कोच विधि चौधरी के साथ काम किया। अब उनके साथ नए कोच मोहम्मद हफीज हाशिम हैं, जो २००३ ऑल इंग्लैंड चैंपियन रह चुके हैं। भारतीयों में एचएस प्रणय का सामना इंडोनेशिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त एंथोनी जिंटिंग से होगा, जबकि २०२१ विश्व चैfिपंयनशिप रजत पदक विजेता किदाम्बी श्रीकांत की टक्कर हमवतन प्रियांशु राजावत से होगी।

अन्य समाचार