इंडियन प्रीमियर लीग २०२४ के बीच में सभी १० टीमों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, आईपीएल के प्लेऑफ में जोस बटलर, सैम करन, मोईन अली और फिर सॉल्ट जैसे कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद नहीं रहने वाले है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इन प्लेयर्स को आईपीएल के प्लेऑफ में खेलने की परमिशन नहीं दी है। ऐसा टी २० वर्ल्ड कप २०२४ के मद्देनजर किया जा रहा है। आईपीएल २०२४ की समाप्ति के ठीक बाद टी २० वर्ल्ड कप २०२४ का आयोजन किया जाने वाला है। ऐसे में सभी देशों को अपने-अपने खिलाड़ियों की फिटनेस और कम प्रैक्टिस के समय की चिंता है के चलते इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी ये बड़ा कदम उठाया है और अपने प्लेयर्स को प्लेऑफ से बाहर कर दिया है, ताकि वे वर्ल्डकप की बेहतर तैयारी कर पाए। इंग्लैंड के खिलाड़ियों के न खेलने से सबसे बड़ा झटका राजस्थान रॉयल्स को लगने वाला है। टीम की तरफ से ओपनर जोस बटलर शानदार लय में दिख रहे हैं, उन्होंने अपने दम पर कई मैच भी जिताए हैं ऐसे में उनका न होना राजस्थान के लिए भारी पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर दूसरे नंबर पर मौजूद केकेआर के भी ओपनर फिल साल्ट प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे। साल्ट की कमी टीम को जरूर खलने वाली है। अगर पंजाब किंग्स प्लेऑफ में पहुंच जाती है तो उसे तो ट्रिपल झटका लगेगा, क्योंकि सैम करन, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंग्सटन नहीं खेल पाएंगे।