मुख्यपृष्ठनए समाचारखुराफाती छात्र! ...क्लासरूम में मार दिया ‘फार्ट स्प्रे'

खुराफाती छात्र! …क्लासरूम में मार दिया ‘फार्ट स्प्रे’

६ छात्र हुए अस्पताल में भर्ती

छात्र चाहे हिंदुस्थान के हों या अमेरिका के, शरारत में कोई किसी से कम नहीं। मगर ऐसी भी खुराफात क्या कि दूसरे अस्पताल में पहुंच जाएं। अमेरिका में एक खुराफाती छात्र की ऐसी ही घटना सामने आई है। वहां के एक हाई स्कूल में एक छात्र ने ‘फार्ट स्प्रे’ लगा दिया। इससे ६ छात्र बुरी तरह से बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वैâनी क्रीक हाई स्कूल स्टाफ और वैâनी पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद छात्र ने बदबूदार स्प्रे लाने की बात कबूल की। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह के शुरू में बुधवार को बदबूदार गंध का पता चला था। इसके बाद सभी छात्रों को तेजी से बाहर निकाला गया। आग और बचाव विभाग ने गैस का पता लगाने वाले उपकरणों के साथ पूरे स्कूल की इमारत की जांच की। हालांकि, रिसाव या आग के कोई संकेत नहीं मिले। गंध के बावजूद छात्रों को अगले दिन क्लास में लौटने के लिए कहा गया लेकिन उस दिन छह छात्रों को कथित तौर पर गंध से गंभीर सिरदर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया और कम-से-कम आठ अन्य बीमार महसूस कर रहे थे। स्कूल को शेष सप्ताह के लिए कक्षाएं बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि, अग्निशमन अधिकारियों ने इमारत में वायु गुणवत्ता की सुरक्षा की पुष्टि की थी। शुक्रवार को एक छात्र ने आखिरकार एक ‘फार्ट स्प्रे’, एक गैग टॉय का उपयोग करने की बात कबूल की जो ‘असली पू और नकली उल्टी जैसी गंध पैदा करता है।’

क्या होता है ‘फार्ट स्प्रे’
‘फार्ट स्प्रे’, परफ्यूम या बॉडी स्प्रे जैसी शीशी या केन में मिलता है। इसे स्प्रे करने में बहुत तेज बदबूदार गैस निकलती है। इस गैस की गंध शौचालय जैसी होती है या फिर उल्टी की तरह होती है। इस गंध से लोगों की तबीयत खराब हो सकती है। आमतौर पर ऐसे स्प्रे मौज-मस्ती करने के लिए उपयोग में लाए जाते हैं। अमेरिका के साथ ही हिंदुस्थान में भी यह बिकता है।

अन्य समाचार