मुख्यपृष्ठनए समाचारबदलापुर बना ‘कचरापुर’ ...कहीं भी फेंका जा रहा वेस्ट, रहिवासियों को हो...

बदलापुर बना ‘कचरापुर’ …कहीं भी फेंका जा रहा वेस्ट, रहिवासियों को हो रही दिक्कत

अनिल मिश्रा / बदलापुर
बदलापुर शहर इन दिनों प्रशासन की अनदेखी के चलते ‘कचरापुर’ बनता जा रहा है। जगह-जगह पर कचरे का ढेर देखा जा सकता है। बदलापुर में नगरसेवक वर्षों से नहीं हैं, जिसके कारण प्रशासन राज शुरू है। प्रशासक को अपने वातानुकूलित कार्यालय के बाहर निकलकर देखना चाहिए। जनता के टैक्स से अधिकारियों-कर्मचारियों को वेतन मिलता है। ऐसे टैक्स भरने वाले बदलापुरकरों को क्या टैक्स के बदले उचित सुविधा मिल रही है। यह सवाल उठना सही है,क्योंकि यहां का प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह हो गया है।
नगरसेवक घर बैठे हैं। जनता सुविधा को लेकर परेशान है। बदलापुर पूर्व के वात्सल्य हॉस्पिटल के पीछे श्री सार्र्इं कुटीर सोसायटी में दर्जनों लोग रहते हैं। इस इमारत के निवासी बलराम तिवारी का कहना है कि उनकी इमारत के सामने परिसर का कचरा फेंका जाता है, जिसके कारण मच्छर, चूहे, और बदबू आती रहती है। इसकी वजह से लोग कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। रहिवासियों का कहना है कि इस गंदगी को अतिशीघ्र हटाने के साथ ही भविष्य में कोई कचरा न फेंके इसके लिए भी कठोर नियम बनाए जाए। शून्य कचरा अभियान तो शुरू किया गया है। परंतु बदलापुर में चारों तरफ गंदगी देखने को मिलती है। इधर-उधर कहीं पर भी कचरा फेंकने वालों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
बदलापुर नपा की स्वास्थ्य अधिकारी प्रियंका कदम का कहना है कि बदलापुर की जनता को चाहिए कि वे अपने आस पास की सफाई के संबंध में शिकायत करें। उसके लिए नपा की तरफ से ऑनलाइन और ऑफ लाइन शिकायत फार्म रखे गए हैं। नियमित रूप से यदि घरेलू कचरा नहीं उठाया जाता तो उसके लिए भी शिकायत की जा सकती है।

अन्य समाचार