कोई जरूरी नहीं कि हर सफल शख्स जिस दूसरे धंधे में हाथ डाले वह भी सफल ही हो जाए। रैपर बादशाह के तो पूरी दुनिया में पैâन हैं। अब बादशाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने दूसरे बिजनेस के बारे में बताया है। यह धंधा दवा का था। बादशाह ने बताया कि एक बार उन्होंने दोस्त के कहने पर अपनी ब्रैंडिंग कर दवाइयां बेचने का काम शुरू किया था। उनकी कंपनी ‘ऐपस लाइफ’ पैरासिटामोल और ऐंटी-बायोटिक्स जैसी दवाइयां बेचती थी। बकौल बादशाह, दोस्त ने कहा था कि दवाइयों के धंधे में अच्छा पैसा है लेकिन कंपनी नहीं चली। बोले तो दवा के धंधे में बादशाह को घाटा हो गया।