सामना संवाददाता / छतरपुर
हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में १२० से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री काफी डर गए हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक अपील ाâरते दिख रहे हैं। इस वीडियो में बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री ४ जुलाई को अपने जन्मदिन से पहले एक अपील करते नजर आ रहे हैं।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वीडियो में कहते हैं, ‘४ जुलाई को मेरे जीवन की आयु का एक वर्ष कम हो जाएगा। बहुत व्यापक तरीके से अद्भुत आनंद उत्सव की तैयारियां चल रही हैं।’ बागेश्वर वाले बाबा आगे कहते हैं कि इस वीडियो के माध्यम से हम आपसे एक निवेदन करना चाह रहे हैं। ४ जुलाई को दूर-दूर से बागेश्वर धाम आ रहे लोग हमारी अपील मानें तो हमें अपार प्रशंसा होगी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, १ जुलाई से ही बागेश्वर धाम के भक्तों की भीड़ बहुत ज्यादा हो गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हम आपसे अपील करते हैं कि आप लोग अपने घर पर ही उत्सव मनाएं। धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों को सुझाव दिया कि आप लोग अपने घरों-मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ और वृक्षारोपण करके उत्सव मनाएं।