श्रीकिशोर शाही
सीमा हैदर और अंजू ने शादीशुदा महिलाओं के भीतर एक नई चाहत पैदा कर दी है, बल्कि यूं कहें कि अब उन्हें अपने प्रेमी याद आने लगे हैं या ज्यादा अच्छे लगने लगे हैं। खासकर बच्चों वाली अम्माओं के तो मानो हौसले ही बुलंद हो गए हैं। इन दिनों ऐसी खबरें खूब आने लगी हैं, जिनमें बच्चों वाली अम्माएं अपने प्रेमी संग फुर्र हो रही हैं। अब एक और अम्मा के फरार होने की खबर आ गई है। पर इस खबर में अपडेट यह है कि इस महिला के पति को अपनी पत्नी के भागने का इतना सदमा लगा है कि बेचारे ने खाना-पीना ही छोड़ दिया है। यह खबर बिहार के सासाराम जिले के लहरी गांव की है। एक तरह से वह अनशन पर है, ऐसा ही समझ लीजिए। यह पत्नी बिल्कुल सीमा हैदर की तर्ज पर अपने बच्चों को भी साथ ले गई है। इस बात को २० दिन हो चुके हैं। पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने २० दिनों से खाना नहीं खाया है और मरणासन्न हो चुका है। अब हालत बिगड़ने पर युवक के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना से दुखी हरदेवराम ने भोजन और पानी छोड़ दिया। इज्जत, प्रतिष्ठा बर्बाद करने तथा पत्नी व बच्चों के वियोग में खाना-पीना छोड़ने को लेकर परिवार के लोगों ने पहले इसे गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन १० दिनों का समय बीत गया और इसके बाद भी जब उसने जल तक ग्रहण नहीं किया, तब परिवार के लोगों को चिंता सताने लगी। जल और दूध और शरबत पिलाने पर वह दांतों को बंद कर लेता था। फिलहाल, डॉक्टर ने उसे ग्लूकोज चढ़ाया है।
इंस्टेंट `इंस्टा’ तलाक
आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम युवा वर्ग में काफी लोकप्रिय है। मगर एक महिला के लिए यह तलाक का कारण बन गया। असल में यह महिला इंस्टाग्राम पर जब दोस्त से बात कर रही थी तब उसके पति ने उसे देख लिया और उसका पारा हाई हो गया। यह बकलोली का मामला यूपी के उन्नाव जिले का है। एक शख्स ने पत्नी को इंस्टाग्राम पर किसी युवक से बात करता देख गुस्से में आकर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने इस बात की जानकारी मायके को दी, जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया। ये घटना गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र का है। युवक अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था। आठ साल पहले दोनों की शादी हुई थी। मगर इस शादी को सोशल मीडिया की नजर लग गई। अब देश में तीन तलाक का कानून भले ही लागू हो चुका है पर पति का दिमाग जब गरम हो जाता है तब वह किसी की नहीं सुनता। उसके सोचने-समझने की ताकत चली जाती है। इस मामले में ऐसा ही हुआ। बहरहाल, मामला पुलिस में जाने के बाद वहां बवाल होना ही था। अब पुलिस वाले भी परेशान हैं। महिला ने थाने में बताया कि पति ने तीन नहीं, बल्कि दो बार ही तलाक बोला है। दूसरी तरफ युवक का कहना था कि उसने तलाक दे दिया है और अब महिला को साथ में नहीं रखेगा। वहां दोनों को काफी समझाने की कोशिश की गई लेकिन मामला सुलझा नहीं। पुलिस अब मामला दर्ज करके गरममिजाज पति को अंदर डालने की फिराक में है।