श्रीकिशोर शाही
अगर किसी गांव में बरसों से बारात न आए और न जाए तो उस गांव के युवाओं का कितना बुरा हाल होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। बिहार के सीतामढ़ी जिले का एक गांव बरसों से बैंड बाजा की आवाज सुनने को तरस गया है। असल में इस गांव में एक नदी है और उस नदी पर पुल नहीं है। अब इस कारण लोग इस गांव में अपने बच्चों की शादी करना नहीं चाहते। अब सोशल मीडिया के इस आधुनिक जमाने में ऐसी बात सुनकर अजीब लगना स्वाभाविक है। वैसे इस गांव में नदी पर चचरी का एक अस्थायी पुल है, पर इससे बात नहीं बन रही। इस क्षेत्र में भले ही लड़का-लड़की कितने ही संपन्न क्यों न हो, लोग उस क्षेत्र में शादी-विवाह करने से कई बार सोचते हैं। कारण है नदी पर लोहे-सीमेंट के स्थायी पुल का नहीं बनना और दशकों बाद भी इस चचरी पुल के सहारे आना-जाना। इससे बाहरी लोग इस क्षेत्र को पिछड़ा मानते हैं। अब बौरा बाजितपुर नामक गांव में आजादी के ७६ वर्ष बाद भी पुल नहीं बना सका है। लोगों की तब परेशानी अधिक बढ़ जाती है, जब बाढ़ के पानी में चचरी बह जाता है। तब लोगों को मुख्य सड़क पर जाने के लिए करीब १० किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। उम्मीद है कि सरकार इस क्षेत्र के कुंवारे-कुवांरियों के हाल पर तरस खाकर जल्द इस गांव में एक पक्के पुल का इंतजाम करेगी।
आदमी को बना दिया भालू
ये चीन भी अजीब देश है। वहां से हमेशा कुछ न कुछ अजीब खबरें आती रहती हैं। अब ताजी खबर यह है कि वहां के एक चिड़ियाघर में एक आदमी को भालू की ड्रेस पहनाकर खड़ा कर दिया गया। लोगों ने उसे असली भालू समझा। पर किसी ने उसका वीडियो लेकर सोशल मीडिया पर डाल दिया तो चर्चा शुरू हो गई कि अरे ये तो नकली भालू है। अब पूर्वी चीन के इस चिड़ियाघर का कहना है कि ऐसा नहीं है। सभी भालू एक जैसे नहीं होते हैं। इनकी अलग-अलग नस्ल के कारण कोई मोटा तो कोई पतला हो सकता है। मलायन भालू दुबले-पतले हैं, दुनिया के सबसे छोटे भालू हैं। असल में अपने पिछले पैरों पर खड़े एक भालू का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था, लोगों ने देखा कि उसके पतले पैर और बालों की सिलवटों से ऐसा लग रहा था जैसे कोई इंसान भालू का अभिनय कर रहा हो। अब वीचैट पर प्रसारित एक ऑडियो में चिड़ियाघर के एक प्रवक्ता ने कहा कि जानवर असली था और राज्य द्वारा संचालित सुविधा में ऐसा धोखा नहीं होगा। हालांकि, लोगों को चिड़ियाघर प्रबंधन की बातों पर भरोसा नहीं हो रहा है और बहुत से लोगों का यही मानना है कि यह इंसान ही है, जो भालू की ड्रेस में वहां खड़ा था। अब अगर ये बात सच है तो ड्रैगन की इस ठगी का जवाब नहीं!