श्रीकिशोर शाही
भला बूढ़ा होना कौन चाहता है। पर यह तो प्रकृति का नियम है। मगर कुछ लोग जवानी कायम रखने के लिए पानी की तरह पैसा बहाते हैं। ४५ साल के सॉफ्टवेयर अरबपति ब्रायन जॉनसन भी एक ऐसे ही शख्स हैं। अब बकलोली की हद ही कही जाएगी कि ब्रायन ने १८ साल का दिखने के लिए २ मिलियन खर्च कर डाले। इसे लेकर वह मीडिया की सुर्खियों में आए। ब्रायन अब अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर परेशान हैं। उन्होंने कहा कि उनकी हेल्थ कंडिशन के बारे में जानने के बाद महिलाएं उनके साथ डेट करने के लिए जल्दी तैयार नहीं होती हैं। ब्रायन का कहना है कि वो फिलहाल अकेले हैं और वह ऐसा साथी ढूंढ़ रहे हैं, जो उनकी इस विचित्र स्थिति को आसानी से स्वीकार करता हो। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रायन रात ८.३० बजे तक सोने चले जाते हैं। वे हर रोज सुबह ६ बजे से ११ बजे के बीच २,२५० कैलोरी खाते हैं और चार से पांच घंटे तक एक तरह का ‘मेडिटेशन’ करते हैं। वे शराब नहीं पीते हैं। ब्रायन का कहना है कि डेट करने से पहले मैं महिलाओं को १० चीजों वाली लिस्ट देता हूं, जिसमें वे सभी चीजें लिखी हैं, जिनसे वो मुझसे नफरत कर सकती हैं। सब कुछ सच बता देना बहुत बड़ी बात है। ऐसे में साथी बना पाना मुश्किल भी हो जाता है।’ अब ब्रायन का कहना है कि वह अपने साथी के साथ बिस्तर शेयर नहीं करेंगे, क्योंकि वह रात में आलिंगन की बजाय आंखें बंद करके सो जाने को प्राथमिकता देते हैं। अब भाई, जब यही सब करना है तो फिर डेट के लिए इतना खर्च करना बहुत बड़ी बकलोली है जी!
दे दना-दन, लात-घूंसे
पाकिस्तानी जहां भी रहते हैं, गंध फैलाने से बाज नहीं आते। अब स्वतंत्रता दिवस पर वे भी जोश में रहते हैं, पर इस बार कनाडा में रहनेवाले पाकिस्तानियों ने गजब का पराक्रम दिखाया और आजादी के दिन एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाए। कनाडा में आजादी का जश्न मना रहे पाकिस्तानियों के बीच झड़प हुई और देखते ही देखते लात-घूंसे चलने लगे। इसका वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। कनाडा के मिसिसॉगा का यह वीडियो है। इसमें लोग लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स पाकिस्तान की नीयत पर सवाल उठा रहे हैं। पाकिस्तान में बिगड़ी सियासी सरगर्मियों को देखते हुए इस वीडियो को उस घटना से जोड़ा जा रहा है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान फिलहाल अटक की जेल में बंद हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि वीडियो पाकिस्तानी पूर्व पीएम की गिरफ्तारी का विरोध करने पर इस तरह की झड़प हुई। पाकिस्तानी पत्रकार अली मोईन ने इस वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमें बताया जाता है कि सभ्य समाज कैसे व्यवहार करते हैं और इमरान खान भी इस बारे में भी व्याख्यान देते रहते हैं। मगर विदेशों में बसे पाकिस्तानी एक-दूसरे के साथ झगड़ा करके १४ अगस्त का जश्न मना रहे हैं।’