मुख्यपृष्ठस्तंभबकलोली : रेसलिंग का नया चैंपियन

बकलोली : रेसलिंग का नया चैंपियन

श्रीकिशोर शाही

रेसलिंग का नया चैंपियन
पति-पत्नी के बीच तकरार और झगड़े होना कोई नई बात नहीं है। मगर उसका भी एक तरीका है। अब ऐसी भी क्या बकलोली कि कोई कहीं भी लड़ने लगे। एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पति-पत्नी के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है। पर यह युद्ध घर में या सड़क पर नहीं बल्कि एक रेलवे स्टेशन के पलेटफॉर्म का है। रेलवे स्टेशन पर किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार मजेदार कमेंट कर रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो किस रेलवे स्टेशन का है, यह पता नहीं चल रहा है। वीडियो में प्लेटफॉर्म पर एक ट्रेन खड़ी नजर आ रही है। रेलवे स्टेशन पर एक शख्स की पत्नी अपना बैग उठाकर जाने लगती है, तभी उसका पति अपनी पत्नी का रास्ता रोकते हुए कुछ बोलता है, जिसके बाद उसकी पत्नी हमलावर हो जाती है। वह अचानक अपने पति को जोरदार थप्पड़ जड़ देती है। महिला इतने पर ही नहीं रुकती व अपने पति का पैर पकड़कर जमीन पर गिरा देती है और फिर दनादन मुक्के मारने लगती है। इस दौरान दोनों एक दूसरे का बाल पकड़कर खूब खींचते हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा ‘रेसलिंग का नया चैंपियन’, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें, क्लेश प्लेटफार्म नंबर ५ पर चल रहा है। जिन-जिन यात्रियों को क्लेश का आनंद लेना हो वो अपना-अपना स्थान ग्रहण करें’। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘इसे ओलंपिक में भेजो’।

खुदकुशी का ड्रामा
यूपी के फतेहपुर जिले से बकलोली का एक अजीब मामला सामने आया है। वहां एक दंपति का विवाद पुलिस के लिए बवाल-ए-जान बन गया। पति से झगड़ा करने के बाद पत्नी नदी में कूद गई और ग्रामीणों संग पुलिस उसे कई घंटे तक तलाशती रही। खोज के लिए गोताखोर लगाए गए, जाल डाला गया पर निराशा हाथ लगी। अगली सुबह पड़ोसियों ने प्रधान को सूचना दी कि उस शख्स के घर में कोई नहीं है, पर पंखा चलने की आवाज आ रही है। इस पर प्रधान ग्रामीणों के साथ उसके घर पहुंचे, अंदर देखा तो नदी में कूदनेवाली महिला सो रही थी। इसके बाद पुलिस की जान में जान आई और खोजबीन बंद कराई। खैर, जब एसएचओ ने महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि तेज बहाव के कारण वह किनारे लग गई थी, जहां से घर आकर सो गई। हालांकि, उसकी बात पुलिस के गले से नहीं उतर रही है। पुलिस को आशंका है कि महिला ने पेड़ पर बैठकर कोई वजनी वस्तु नदी में फेंककर खुदकुशी के प्रयास का ड्रामा किया है।

अन्य समाचार

फेक आलिया